Latest Update

उन्नाव पीडि़ता की मौत के बाद धरने पर बैठे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उन्नाव में गैंगरेप पीडि़ता की दिल्ली में मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है। मामले में योगी सरकार ने आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सजा दिलाने की बात कही है। वहीं दो दिन के लिए लखनऊ दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अचानक प्रोग्राम बदलते हुए उन्नाव में गैंगरेप पीडि़ता के परिवार से मुलाकात की और योगी सरकार पर निशाना साधा ।



इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की मौत के बाद विधानसभा के गेट के बाहर धरने देने लिए बैठ गए हैं। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि पर आक्रोश जताने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव 11 बजे विधानसभा भवन के सामने पहुंचे।


उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के साथ धरने पर बैठ गए। इससे पहले उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर दुष्कर्म पीडि़ता को श्रद्धांजलि दी। 


Post a Comment

0 Comments