Latest Update

उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री स्व. नित्यानंद स्वामी की पुण्यतिथि पर कूर्मांचल परिषद की ओर से दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून : उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री स्व. नित्यानंद स्वामी की पुण्यतिथि पर कूर्मांचल परिषद की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नित्यानंद स्वामी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी कूर्मांचल परिषद के कार्यक्रम में अवश्य पहुंचते थे।

Image result for nityanand swami cm uttarakhand

गुरुवार का केंद्रीय महासचिव चंद्रशेखर जोशी के बंजारावाला स्थित आवास पर हुई बैठक में परिषद के पूर्व अध्यक्ष आरएस परिहार ने नित्यानंद स्वामी के बारे में विस्तार से जानकार दी। इस दौरान उन्होंनें कहा कि कूर्मांचल परिषद के विकास के लिए पूर्व सीएम का योगदान सराहनीय है।

परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल रजवार ने कहा कि नित्यानंद स्वामी प्रदेश की सभी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने का काम करते थे। यही वजह है कि उनके कार्यकाल में सभी संस्थाओं ने प्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान दिया। इस दौरान बबीता शाह, चंद्रशेखर जोशी, सरोज पोखरियाल, डा. हरीश चंद्र शाह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments