Latest Update

वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,चोटिल भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए शनिवार को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बहार हो गए। भुवनेश्वर कुमार के वनडे सीरीज से बाहर होने कारण उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को  मौका दिया गया है।



28 साल के शार्दल ने इंडिया की ओर से 5 वनडे मैच खेले हैं। वहीं चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। जो वनडे में डेब्यू कर सकते हैं।



हालांकि क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के रूप में भी टीम इंडिया के पास एक विकल्प मौजूद है।


वनडे सीरीज के चुनी गई टीम इस प्रकार है : विराट कोहली  (कप्तान), रोहित शर्मा  (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत  (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर। 


पहला मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेला जायेगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का यह सातवां मैच होगा। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमें यहां पर चार बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ चार में से तीन मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।


Post a Comment

0 Comments