Latest Update

वेस्टइंडीज़ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी कर सकते है

वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जल्द ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेदों के चलते क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान कर दिया है । ब्रावो ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की सत्ता में बदलाव के कारण उन्होंने मन बदला है । पूर्व टीम मैनेजर रिकी स्केरिट अब डेव कैमरन की जगह बोर्ड के नये अध्यक्ष बने हैं ।


Image result for dwayne bravo


ब्रावो ने एक बयान में कहा,''आज मैं अंतरराष्ट्रय क्रिकेट में वापसी की घोषणा करता हूं।''उन्होंने कहा, ''मैने यह फैसला प्रशासनिक स्तर पर बोर्ड में हुए बदलाव के बाद लिया है । मैं कुछ समय से इस बारे में सोच रहा था और सकारात्मक बदलावों ने मेरे फैसले को मजबूत किया ।'' ब्रावो का कैमरन के साथ झगड़ा हुआ था जिन पर उन्होंने कैरियर तबाह करने का आरोप लगाया था ।


यह 2014 में हुआ था जब ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में छोडक़र चली गई थी।ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिये 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी20 खेले। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल खेलते हैं । इसके अलावा पीएसएल , बिग बैश लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग , कनाडा लीग और अबुधाबी टी10 लीग भी खेले हैं ।


Post a Comment

0 Comments