Latest Update

विश्वकप से पहले हर मैच है महत्वपूर्ण : के.एल. राहुल

भारतीय ओपनर के.एल. राहुल का मानना है कि आस्ट्रेलिया में वर्ष 2020 में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप से पहले हर मुकाबला महत्वपूर्ण है और एक सबक की तरह है। भारत ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ निर्णायक करो या मरो के मैच में बुधवार को 67 रन से जीत अपने नाम कर सीरीज़ 2-1 से जीत ली है। इस मैच में अपनी 91 रन की पारी से राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Image result for kl rahul


मैच के बाद राहुल ने कहा कि विश्वकप से पहले उनके लिये हर मैच एक सबक की तरह है और वह सीरीज़ में अपना योगदान देकर काफी खुश हैं। राहुल ने कहा, इस मैच में विराट और रोहित दोनों ही आक्रामक मूड में खेलने उतरे थे। मैं बहुत खुश हूं कि हमने सीरीज़ जीत ली। विश्वकप से पहले तो हर मैच अहम है।


भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 240 रन का बड़ा स्कोर बनाया जबकि पहले बल्लेबाजी में उसका रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि पहले बल्लेबाजी करने में हमारा रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इस मैच में हमें मौका मिला कि पिछली गलतियों को सुधार सकें और ऐसा कर पाने में हम सफल भी रहे।


राहुल ने कहा, विश्वकप से पहले यह सीरीज़ जीत हमें काफी आत्मविश्वास देगी। हमारे लिये हर मैच एक सबक है। भारत के लिये छोटे प्रारूप में स्कोर का बचाव करना कुछ समय से चिंता का सबब रहा है, लेकिन इस मुकाबले में उसने बखूबी इसका बचाव किया।


Post a Comment

0 Comments