Latest Update

कांवड़ पर बड़ी खबर : सरकार ने कांवड़ 2020 रद्द करने का किया फैसला


देहरादून :  आज कांवड़ यात्रा 2020 पर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इसे रद्द करने का फैसला किया है । इस पर तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया , जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए । तीनों मुख्यमंत्रियों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया । 


कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी चर्चा की थी । उत्तराखंड में कोविड 19 धीरे- धीरे करके रफ्तार पकड़ रहा है ऐसे समय में कांवड़ यात्रा पर सरकार का फैसला अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि कांवड़ के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता ।


Post a Comment

0 Comments