Latest Update

साल का पहला सूर्यग्रहण, ऐसा रहा नज़ारा


कल पूरे भारतवर्ष में वर्ष 2020 का पहला सूर्यग्रहण देखा गया । जिसका असर सुबह 9:15 से दोपहर 3:04 मिनट तक प्रभावी रहा। पिछले 20 वर्षों में भारत में प्रभावी सूर्यग्रहणों में से सबसे लंबा,तकरीबन छः घंटे तक रहने वाला सूर्यग्रहण रहा जो अपने आप में दुर्लभ है।
सूर्यग्रहण के दौरान दिन में ही अंधेरा छा गया । सूर्यग्रहण का नजारा बेहद सुंदर था इस दौरान सूरज एक रिंग की तरह दिखाई दे रहा था । सूर्यग्रहण को लेकर भारत में हमेशा से ही खगोलीय शास्त्र व पौराणिक शास्त्रों के अनुसार ग्रहण महत्वपूर्ण रहा है। पूूरे भारत समेत,दुबई, पाकिस्तान,चीन,नेपाल,अफ्रीका आदि देशों में इस सूर्यग्रहण को देखा गया ।


Post a Comment

0 Comments