देहरादून : प्रदेश में आज फिर 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए । उत्तराखंड में आज 134 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार-
देहरादून में 25*, ऊधमसिंह नगर में 26* ,पौड़ी में 20,* चमोली में 4*, टिहरी में 15*, *अल्मोड़ा में 14,* नैनीताल में 8*, रुद्रप्रयाग में 2*, हरिद्वार में 9*, उत्तरकाशी में 5*, बागेश्वर में 4* और चंपावत में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस तरह उत्तराखंड में आंकडा़ बढ़कर 2535* हो गया । वही अगर कोरेना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो अब तक 1602 लोग स्वस्थ हो चुके हैं ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box