Latest Update

बड़ी खबर : सचिन पायलट बीजेपी में हो सकते हैं शामिल , जेपी नड्डा की मौजूदगी में हो सकते हैं शामिल- सूत्र


मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस में टूट होती नज़र आ रही है । राजस्थान के युवा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चलते नजर आ रहे हैं । सचिन दो दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं , उन्होंने दावा किया है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है। पायलट ने ये भी दावा किया है कि 30 विधायक उनके साथ है । सचिन पायलट ने अपने पुराने साथी और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की । अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं , सचिन कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं । 


राजस्थान में राजनीतिक संकट बरकरार है । सचिन पायलट का दावा है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है , अगर राजस्थान में भी कांग्रेस के हाथ से सत्ता निकल जाती है तो ये कांग्रेस की बहुत बड़ी हार होगी । कांग्रेस पहले ही कर्नाटक और मध्यप्रदेश में सत्ता गवां चुकी है और अब राजस्थान में भी खतरा बरकरार है । 


सरकार गवांने के साथ-साथ कांग्रेस अपने बड़े और युवा नेताओं को भी गवा रही है । ऐसे में ये सवाल भी उठना लाज़मी है कि कांग्रेस पार्टी में प्रतिभाओं की कदर नहीं हैं । आज सिंधिया ने भी ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है । सिंधिया ने लिखा मुझे सचिन पायलट के लिए दुःख होता है कि पार्टी में उनकी कोई कदर नहीं है अशोक गहलोत ने उन्हें दर किनारे कर दिया है । 



Post a Comment

0 Comments