Latest Update

चारधाम यात्रा अपडेट : अब सभी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए खुली चारधाम यात्रा, साथ रखनी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट


चारधाम यात्रा के लिए अब सभी राज्यों के लोग भी यात्रा कर सकते हैं पहले सिर्फ उत्तराखंड राज्य के श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति थी । आज चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने यह घोषणा की, कि अब बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति होगी, लेकिन उनके पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य है । 


साथ ही वे श्रद्धालु भी यात्रा कर सकते हैं, जो उत्तराखंड पहुंचकर निर्धारित क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके होंगे। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। उन्हें पंजीकरण के साथ अपनी आईडी, कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यात्रा के संबंध में आज आदेश भी जारी कर दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments