Latest Update

एयर इण्डिया की हवाई सेवा बुधवार से देहरादून-बैंगलोर-हैदराबाद के लिए शुरू

एयर इण्डिया की हवाई सेवा बुधवार से देहरादून-बैंगलुरू-हैदराबाद के लिए शुरू हो चुकी है।  यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टेन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि ये सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी।



हैदराबाद से प्रस्थान का समय सुबह 7.00 बजे और देहरादून में आगमन का समय सुबह 9.15 बजे का है। इसी प्रकार देहरादून से सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान कर फ्लाइट बैंगलुरू दोपहर 12 बजकर 45 पर पहुंचेगी। यहां से दोपहर 2.00 बजे फ्लाईट प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे  फ्लाईट हैदराबाद पहुंचेगी। इससे देहरादून-बैंगलुरू-हैदराबाद के लोगों को बहुत सहुलियत होगी।


Post a Comment

0 Comments