Latest Update

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज आए 483 नए केस


देहरादून : कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है ।शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 483 नए मामले सामने आए । ये बेहद चिंताजनक होता जा रहा है। 


शनिवार को अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चंपावत में एक, 


देहरादून में 82, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 97,* पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में तीन, *


ऊधमसिंह नगर में 81* और उत्तरकाशी में 41 मरीज मिले।


अब तक 10021 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4296 केस अभी भी एक्टिव हैं ।


Post a Comment

0 Comments