Latest Update

उत्तराखंड में आज कोरोना के 118 नए केस सामने आए, संक्रमितों की सख्या 7183 पहुँची


देहरादून : उत्तराखंड में आज कोरोना के 118 नए केस सामने आए। राजधानी देहरादून मेें आज सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आये, इसके बाद नैनीताल 34, हरिद्वार 6, अल्मोड़ा 03, बागेश्वर 01, चमोली 01, पौड़ी गढ़वाल 04, रुद्रप्रयाग 03, टिहरी गढ़वाल में 05, उधम सिंह नगर से 5 और उत्तरकाशी से 1 कोरोना संक्रमित मिला है। प्रदेश में कोरोना संंक्रमितों की संख्या 7183 पहुँच गई है । 4168 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं ।



Post a Comment

0 Comments