देहरादून : उत्तराखंड में आज कोरोना के 118 नए केस सामने आए। राजधानी देहरादून मेें आज सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आये, इसके बाद नैनीताल 34, हरिद्वार 6, अल्मोड़ा 03, बागेश्वर 01, चमोली 01, पौड़ी गढ़वाल 04, रुद्रप्रयाग 03, टिहरी गढ़वाल में 05, उधम सिंह नगर से 5 और उत्तरकाशी से 1 कोरोना संक्रमित मिला है। प्रदेश में कोरोना संंक्रमितों की संख्या 7183 पहुँच गई है । 4168 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box