Latest Update

Corona virus latest update Uttarakhand : आज 949 नए कोविड-19 संक्रमण के केस सामने आए, आँकड़ा 46281 पहुँचा


देहरादून : उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए केस सामने आए हैं । आज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 949 लोग कोरोना संक्रमित मिले है । इसके साथ ही  राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46281 हो गयी है । उत्तराखंड में अभी तक 34649 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस की संख्या 10856 है। अभी तक राज्य में 566 मरीजो की मृत्यु भी हो चुकी है।


Post a Comment

0 Comments