Latest Update

कोविड 19 के बढ़ते खतरे के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहा है, देहरादून में चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए: जिलाधिकारी ने दिया आदेश


देहरादून : देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है । आज मंगलवार को देहरादून में 4 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए।


जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि नगर निगम देहरादून के इंद्रेश नगर कांवली रोड(पार्षद वाली गली), 137 दून विहार जाखन और लोअर नत्थनपुर (शांति कुंज काॅलोनी) और अपर तुनवाला मौर्य कॉलोनी में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के फलस्वरूप इन चारों जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। 


उत्तराखंड में आज 874 नए केस सामने आए हैं पिछले तीन दिन से स्थित कुछ काबू में है । ये कुछ राहत देने वाली खबर है परंतु कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है ।


Post a Comment

0 Comments