Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज कुछ राहत , मिले 878 नए केस, 13 मरीजों की मृत्यु

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना से आज कुछ राहत देने वाली खबर रही , फिर भी 878 नए केस सामने आए । अगर मरने वालों की बात की जाए तो 14 मरीजों की मृत्यु हुई है । आँकड़ा 40963 पहुँच गया है वहीं अब तक 27828 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं ।


राजधानी देहरादून में आज भी सबसे अधिक 408*कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।*हरिद्वार में 176,* पौड़ी में 55, नैनीताल में 48, टिहरी में 48, उत्तरकाशी में 44, पिथौरागढ़ में 31, अल्मोड़ा में 17, चमोली में 14, रुद्रप्रयाग में 13, ऊधमसिंह नगर 11, चंपावत 11, और बागेश्वर में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए ।


 



Post a Comment

0 Comments