Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज सबसे ज्यादा 950 नए केस सामने आए, आँकड़ा 23961 पहुँचा


देहरादून: उत्तराखंड में आज सबसे ज्यादा 950 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए । ये एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा हैं । राज्य में अब तक कुुल 23961 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 15982 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं । अब तक 330 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । अब राज्य में 7575 एक्टिव केस हैं।


 



Post a Comment

0 Comments