Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज फिर 1015 नए केस सामने आए


देहरादून : उत्तराखंड में आज लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं । आज कोरोना के 1015 नए केस सामने आए हैं ये आँकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। राज्य में अब तक 28226 के सामने आ चुके हैं । अब तक 18783 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं और अब 8955 केस एक्टिव है।


देहरादून 275, उधम सिंह नगर 248, हरिद्वार 157, नैनीताल 118 ,अल्मोड़ा 24 ,बागेश्वर 18,चमोली 24,पौड़ी गढ़वाल 58 ,पिथौरागढ़ 41, रुद्र प्रयाग 30 ,टिहरी गढ़वाल 21 , उत्तरकाशी 01


 



Post a Comment

0 Comments