Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज रिकार्ड 2078 नए केस सामने आए, आँकड़ा 40 हजार पार


देहरादून: आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 2078 नये मामले सामने आए हैं। ये अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा आँकड़ा हैं ,इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40085 पहुंच गई । अब तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक्टिव 12465 केस है । 


आज राजधानी देहरादून में फिर रिकार्ड केस सामने आए। देहरादून 668 ,हरिद्वार 289, नैनीताल 231,पौड़ी गढ़वाल 99,अल्मोडा 43 ,बागेश्वर 13,टिहरी गढ़वाल  146,उधम सिंह नगर 397,उत्तरकाशी 67,चमोली 54, चंपावत 19, पिथौरागढ़ 39, रुद्रप्रयाग 13 केेेस मिले ।



 


Post a Comment

0 Comments