Latest Update

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट एक दिन में 1637 कोविड -19 संक्रमित केस , टूटे सारे रिकार्ड


देहरादून : आज 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का फिर नया रिकॉर्ड  बना है । उत्तराखंड में आज 1637 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 31973 हो गई है। वहीं 12 संक्रमित मरीजों की आज मौत हुई है।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेेटिन के अनुसार, आज देहरादून में भी रिकॉर्ड 623, हरिद्वार में 318 संक्रमित , ऊधमसिंह नगर 240 ,नैनीताल में 211, पौड़ी में 57, उत्तरकाशी में 47 पिथौरागढ़ में 34, चंपावत में 32, टिहरी में 27 , अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 13, रुद्रप्रयाग में 12,चमोली में सात संक्रमित मरीज सामने आए हैं।



Post a Comment

0 Comments