Latest Update

Uttarakhand Coronavirus Latest Update: 27 सितम्बर को कितने केस सामने आए, पढ़ें पूरी खबर


देहरादून : आज रविवार को उत्तराखंड में 764 नए संक्रमित केस सामने आए । वहीं अगर स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो आज 813 स्वस्थ होकर अपने घर गए ।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 241 कोरोना मरीज मिले हैं।
हरिद्वार में 139, पौड़ी में 90, ऊधमसिंह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36, टिहरी 25, चमोली और चंपावत में भी 25-25 केस सामने आए, रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में 9 और बागेश्वर जिले में 8 कोरोना संंक्रमित मरीज मिले । 


Post a Comment

0 Comments