Latest Update

Uttarakhand Covid-19 Latest Update : कुछ राहत देने वाली खबर , आज 493 नए केस मिले


देहरादून : आज उत्तराखंड में 493 नए केविड-19 संक्रमित केस मिले और राहत की बात ये है कि 1413 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं आज 11 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या का आँकड़ा 47995 पहुँच गया है ।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार  को संक्रमण 493 मरीजों में सबसे ज्यादा 174 मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। टिहरी में 65, ऊधमसिंह नगर में 60, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 47, उत्तरकाशी में 40, चंपावत व पिथौरागढ़ में 15-15, चमोली में 13, रुद्रप्रयाग में चार, बागेश्वर में छह और अल्मोड़ा जिले में 1 कोरोना मरीज मिला है। बीते दो दिन से प्रदेश में कुछ राहत देने वाली खबर है रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी सुधार दिख रहा है ।


Post a Comment

0 Comments