Latest Update

Corona update : आज उत्तराखंड में काफी समय बाद राहत की खबर रही, आज 241 नए केस सामने आए

राहत : उत्तराखंड में दो महीने बाद सबसे कम 241 कोरोना संक्रमित मिले हैं

देहरादून : आज उत्तराखंड में राहत की खबर सामने आई । आज मंगलवार को उत्तराखंड में दो महीने बाद सबसे कम 241 नए संक्रमण के केस मिले । 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार,  आज राजधानी देहरादून में 90, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में 20, उत्तरकाशी में 18, पिथौरागढ़ में 15, ऊधमसिंह नगर में आठ, पौड़ी व चमोली में सात-सात, चंपावत व टिहरी में छह-छह, रुद्रप्रयाग में तीन और बागेश्वर जिले में एक कोरोना संक्रमण के केस मिले । ये बेहद राहत देने वाली खबर है । 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश को संबोधन 


आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश को संबोधित किया । ये उनका इस साल का सातवाँ संबोधन था । अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशवासियों के सामने अपनी चिंता जाहिर की । उन्होंने कहा हमें नियमों का पालन करना है साथ ही ये भी कहा कि त्योहारों के समय हमें और सावधानी बरतनी हैं । उन्होंने कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं बरतनी है ।

Post a Comment

0 Comments