शुक्रवार को IFFCO के राज्य विपणन प्रबंधक उत्तराखंड डॉ दिनेश हरि सिह बिष्ट द्वारा पौड़ी गढवाल के यमकेश्वर ब्लाॅक में जनता इण्टर कालेज चमकोटखाल जो कि सरकार द्वारा सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय है, जो कि सड़क मार्ग से भी बहुत दूरस्थ होने की वजह से अनेक प्रकार की सुविधाओं से वंचित है, इस विद्यालय को 5 कम्प्यूटर, समस्त छात्र-छात्राओं हेतु स्कूल बैग के साथ ही बच्चों के बैठने की व्यवस्था हेतु 100 कुर्सी-मेज का सैट की सौगात दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र लाल व समस्त शिक्षकों एव कार्यालय कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों ने इफको संस्था का धन्यवाद किया, इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य किमसार एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री हरि सिह चौधरी, पूर्व प्रधान श्री उमेद सिंह नेगी, श्री धनवीर सिंह बिष्ट, श्री सुखपाल बिष्ट, श्री नीरज बडोला, श्री बृजेश कुकरेती, श्री वीरेन्द्र उनियाल, श्री महेशचन्द्र इत्यादि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
IFFCO संस्था द्वारा पूर्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवई में पढने वाले सभी बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये गये हैं। IFFCO संस्था देश की बहुत बड़ी सहकारी संस्था है, इस संस्था द्वारा प्रदेश में निर्धन लोगों, किसानों हेतु लगातार अनेक प्रकार के कार्य किये जाते हैं। इस संस्था के इस प्रकार के सराहनीय कार्य के लिए समस्त क्षेत्रीय लोगों ने राज्य विपणन प्रबंधक एवं समस्त इफको परिवार का धन्यवाद प्रकट किया .
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box