देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है , हर दिन केस बढ़ते जा रहे हैं । आज प्रदेश में 606 नए संक्रमण के केस सामने आए । आँकड़ा भी 57600 के पार पहुँच गया है और मरने वालों का आँकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है । कुछ समय की शांति के बाद फिर से कोविड -19 की रफ्तार बढ़ रही है ।
प्रदेश में आज छह मरीजों की मौत हुई है। वहीं 665 मरीज आज ठीक हुए हैं।
आज मिले संक्रमित मरीज - राजधानी देहरादून में 165,हरिद्वार 117,अल्मोड़ा 27,बागेश्वर 14, नैनीताल 94,पौड़ी 48, पिथौरागढ़ 13,रुद्रप्रयाग 19,टिहरी में 22 लोग चमोली 15,चंपावत 16,ऊधमसिंह नगर 25,उत्तरकाशी में 31 नए संक्रमण के केस सामने आए ।
1 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box