Latest Update

Uttarakhand Coronavirus Latest Update: चार दिन की खामोशी के बाद आज फिर से कोरोना केस में तेजी, 472 मरीज तो सिर्फ देहरादून में आए, देखें उत्तराखंड में कितने केस आए


देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के आँकड़े कभी फर्श पर तो कभी अर्श पर होते हैं । उत्तराखंड में चार दिन की खामोशी के बाद आज फिर कोरोना के आँकड़े में तेेेेजी आई । उत्तराखंड में आज 1419 नए केस सामने आए जबकि चार लोगों की मृत्यु हुई । जबकि 392 लोग ही स्वस्थ हुुए ।


 


देहरादून में आज सबसे ज्यादा 472 नए केस सामने आए । देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना का केन्द्र बनता जा रहा है ।


उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण का आँकड़ा 51481 पहुँच गया है । अब तक 41487 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि 9089 केस अभी एक्टिव हैं ।



Post a Comment

0 Comments