Latest Update

Uttarakhand corona update : आज उत्तराखंड में 423 नए संक्रमण के केस सामने आए, आँकड़ा 56493 पहुँचा

देहरादून :  उत्तराखंड राज्य में आज 423 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उत्तरखंड राज्य में 423 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। 


अब राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 56493 हो गयी है । अभी तक 49631 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके गए तथा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5682 है वहीं 814 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।राजधानी देहरादून में 150 नए केस सामने आए हैं ।

Post a Comment

0 Comments