Latest Update

उत्तराखंड में 243 कोरोना केस मिले, 02 की मृत्यु

Uttarakhand Swaraj
देहरादून : आज उत्तराखंड से थोड़ी राहत देने वाली खबर है , आज प्रदेश में कुल 243 नए संक्रमण के केस मिले । आज 02 कोरोना मरीजों की हुई मौत। संक्रमित मरीजों का आँकड़ा बढ़ कर 65279 पहुंच गया। प्रदेश में अभी तक 59719 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो अभी प्रदेश में 3972 एक्टिव केस है । अभी तक 1065 मरीजों की मृत्यु हुई हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 91.48 प्रतिशत हो गया।

आज राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 97 नए संक्रमण के केस मिले वहीं हरिद्वार 54, गढ़वाल 21, नैनीताल 14, टिहरी गढ़वाल 11, उधम सिंह नगर 11, उत्तरकाशी 12, रुद्र प्रयाग 10, चंपावत 07, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर 01, चमोली 03 मिले।

Post a Comment

0 Comments