देहरादून । उत्तराखंड में आज 298 नए कोविड-19 संक्रमण के केस मिले । वहीं आज 10 मरीजों की मृत्यु भी हुई है । उत्तराखंड में कोरोना का आँकड़ा बढ़कर 65677 हो गया है।
प्रदेश में इस समय 4149 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है । कोविड-19 से अब तक 1075 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं । अगर रिकवरी रेट की बात की जाए तो ये 91 प्रतिशत से अधिक है , ये एक अच्छी खबर है ।
प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर कई तरह के अभियान चला रही है जैसे- जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं , दो गज दूूरी मास्क है जरूरी आदि।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box