देहरादून : उत्तराखंड में आज 451 नए कोरोना केे मरीज मिले । वहीं 07 मरीजों की मृत्यु हुई । यदि रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो आज 532 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर भी गए ।
उत्तराखंड में कोरोना से रिकवर होने का प्रतिशत भी 91.36 है । प्रदेश में अब तक 67239 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 61432 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 4156 एक्टिव केस हैं ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box