Latest Update

अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, किया शुक्रिया


अर्नब ने सुप्रीम कोर्ट को कहा शुक्रिया 

अर्नब गोस्वामी को आज सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई । अर्नब को मुंबई पुलिस ने 4 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था । उन पर वर्ष 2018 के एक केस को लेकर ये पूरी कार्यवाई की गई थी । जबकि ये केस पहले ही क्लोज हो चुका था । सुप्रीम कोर्ट से मामले में अंतरिम जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद अर्नब गोस्वामी को मुंबई के तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया। अर्नब को 50,000 रुपये के बांड पर अंतरिम जमानत मिली ।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अर्नब को जमानत दी साथ ही कोर्ट ने कहा , सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए और आत्महत्या मामले की जांच में भी सहयोग करना चाहिए । 

कोर्ट से जमानत ले कर बाहर आने के बाद रिपब्लिकन भारत के चीफ और वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट को शुक्रिया कहा साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए । 

अर्नब की रिहाई से उनके समर्थकों ने आतिशबाजी की । उनके समर्थक और संत समाज काफी खुश हैं । रिपब्लिक चीफ ने पालघर में हुई संतो की हत्या के जोर-शोर से उठाया था । उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ खूब आवाज उठाई थी । covid-19 Update


Post a Comment

0 Comments