देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल यानी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुम्भ 2021 के मद्देनजर मेले के अधिकारी और हरिद्वार के डीएम व एसएसपी से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली , साथ ही कोविड-19 को लेकर सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधित तैयारियों की भी जानकारी ली ।
एंट्री प्वाइंट पर ही कराया जाएगा एंटीजन टेस्ट व होगी स्क्रीनिंग :
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने आएँगे उनकी एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्केनिंग की जाएगी तथा उनका एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा । रिपोर्ट सही पाए जाने पर ही स्नान की अनुमति होगी ।
श्रद्धालुओं को कुंभ आने से पहले करना होगा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन :
कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पहले अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करवाना अनिवार्य होगा । मुख्यमंत्री ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने को भी कहा है ।
मुख्यमंत्री रावत ने भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था के साथ-साथ सभी एंट्री पाइंट पर मेडिकल की भी व्यवस्था करने को भी कहा है । यहाँ क्लिक करें
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box