Latest Update

कोरोना उत्तराखंड अपडेट । आज 482 नए संक्रमित, 12 की मृत्यु


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना लेटेस्ट अपडेट ये है कि आज भी प्रदेश में 482 नये संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के हिसाब से 482 नए संक्रमण के केस सामने आए वहीं 444 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं 12 मरीजों की मृत्यु भी हुई ।

प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 72642 पहुंच गई । वहीं अगर स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो प्रदेश में अब तक कोरोना से 66147 स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 4658 केस एक्टिव है ।

कोरोना वेक्सीन जब तक नहीं आती तब तक बहुत ही संभल कर रहने की आवश्यकता है । कोरोना वेक्सीन का ट्रायल चल रहा है पर अब तक वेक्सीन नहीं आती तब तक सावधानी ही बचाव है ।

Post a Comment

0 Comments