देहरादून : उत्तराखंड में आज 512 नये कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आज 05 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई, राहत की बात ये रही कि आज 585 मरीज ठीक भी हुए। अब प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित की संख्या 70205 पहुंच गई है। अगर स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो प्रदेश में अब तक 64939 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं ।
प्रदेश में अभी 4051केस एक्टिव है , वहीं अब तक 1138 लोगों कोविड-19 की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। राजधानी देहरादून में आज भी सबसे ज्यादा 204 संक्रमण के केस मिले । रिकवरी रेट 91.72 प्रतिशत हुआ ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box