देहरादून। उत्तराखंड में आज भी कोरोना से कोई राहत नहीं मिली । आज प्रदेश में 528 नए संक्रमण के केस मिले । राज्य में आज 11 मरीजों की मृत्यु भी हुई ।
राजधानी देहरादून की बात करें तो आज भी सबसे ज्यादा 192 कोविड-19 संक्रमण के केस मिले जो डराने वाला आँकड़ा है ।राजधानी देहरादून कोरोना का केन्द्र बनता जा रहा है हर दिन सबसे ज्यादा केस यहीं से आ रहे हैं ।
प्रदेश में संक्रमण का आँकड़ा भी 72 हजार के पार पहुँच गया है । प्रदेश में अभी तक कोविड-19 संक्रमण का आँकड़ा 72160 पहुँच गया है , ये संख्या हर दिन बढ़ती जा रही हैं । आज 173 मरीज ही स्वस्थ हुए जबकि नए संक्रमित केसों की संख्या लगभग तीन गुना ज्यादा है । प्रदेश में अभी भी 4631 एक्टिव केस हैं । अब तक 1180 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है । खबर : कुंभ 2021
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box