Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज मिले 2682 कोरोना के नए मरीज, अगले आदेश तक कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल बंद

देहरादून । उत्तराखंड में आज 2682 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले । प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17223 पहुंच गई ।

राजधानी देहरादून में आज भी 1331 कोरोना के नए मरीज मिले तथा हरिद्वार से 351 कोरोना के मरीज, नैनीताल से 188, उधम सिंह नगर से 281  पौड़ी से 159 ,टिहरी से 109, अल्मोड़ा से 74, बागेश्वर से 71 ,पिथौरागढ़ 69, चमोली से 35, उत्तरकाशी से 28 तथा रुद्रप्रयाग से 13 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले ।

बारहवीं तक की सभी कक्षा को बंद करने का आदेश:

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए सरकार ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, सभी कक्षाएं पूर्व की भांति ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जाएगी इसके लिए आदेश जारी हो चुका है ।



Post a Comment

0 Comments