Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट , आंकड़ा 1500 के पार


देहरादून । उत्तराखंड में आज करोना का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया । आज पूरे प्रदेश में 1560 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए । प्रदेश में करोना हर दिन अपने नए रिकॉर्ड बना रहा है । आज की संख्या को मिलाकर पूरे प्रदेश में 3254 कोरोना के केस एक्टिव हैं ।

राजधानी देहरादून ने किया 500 का आंकड़ा पार :

राजधानी देहरादून फिर से एक बार करोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है । देहरादून से आज 537 कोरोना के नए केस मिले ये आंकड़ा अपने आप में डराने वाला है जिस रफ्तार से करोना उत्तराखंड में फैल रहा है यह अपने आप में डराने वाले आंकड़े हैं ।

राजधानी देहरादून के बाद सबसे ज्यादा केस नैनीताल से मिले । नैनीताल से आज 404 कोरोना वायरस के केस मिले । हरिद्वार से भी 303 कोरोना के मरीज मिले पिथौरागढ़ से 82, अल्मोड़ा से 52, उधम सिंह नगर से 37, चंपावत से 46, टिहरी से 28, पौड़ी से 24,  उत्तरकाशी से 20, बागेश्वर से 13, चमोली से 8 तथा रुद्रप्रयाग से 6 कोरोना के केस मिले ।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच में चुनाव आयोग के सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि सुरक्षित तरीके से मतदान कराया जा सके । उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है ।

Post a Comment

0 Comments