देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना का विस्फोट हुआ । उत्तराखंड में नए मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंच गया, आज पूरे प्रदेश में कोरोना के 2915 केस सामने आए । आज की संख्या को मिलाकर प्रदेश में 8018 एक्टिव केस हो चुके हैं । आज 3 मरीजों की मृत्यु भी हुई ।
देहरादून में मिले 1300 से ज्यादा नए केस :
राजधानी देहरादून में आज 1391 नए करोना के मरीज मिले देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है इसके अलावा नैनीताल से 424 और हरिद्वार से 374, पौड़ी से 132, अल्मोड़ा से 85, चंपावत से 119 टिहरी से 63 बागेश्वर से 34 पिथौरागढ़ से 70 उधम सिंह नगर से 217 चमोली से 27, बागेश्वर से 9, तथा उत्तरकाशी से एक कोरोना का मरीज मिला ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box