Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, आज का आंकड़ा 4500 के करीब पहुंचा

 


देहरादून । उत्तराखंड में आज फिर करोना का विस्फोट हुआ आज पूरे प्रदेश में लगभग 4500 नए केस दर्ज किए गए ।

प्रदेश में आज कुल मिलाकर 4482 नए कोरोना के केस मिले यह इस वर्ष का 1 दिन में मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । आज 6 मरीजों ने करोना महामारी के कारण अपनी जान भी गवाई। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20620 हो गया तथा संक्रमण की दर भी 13% से अधिक हो गई ।

राजधानी देहरादून में सबसे अधिक संक्रमित मिले

राजधानी देहरादून में आज भी सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले देहरादून से आज 1687 कोरोनावायरस के मरीज मिले । इसके अलावा नैनीताल में 644, हरिद्वार में 582, ऊधमसिंह नगर में 398, चंपावत में 104, पौड़ी में 270, अल्मोड़ा में 207, टिहरी में 157, पिथौरागढ़ में 30, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, रुद्रप्रयाग में 75 तथा उत्तरकाशी से करोना  संक्रमण 45 मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments