Latest Update

उत्तराखंड कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकड़ा 2000 पार कर गया, एक की मृत्यु

 


देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना के इस वर्ष के अब तक के सबसे ज्यादा के सामने आए आज कोरोनावायरस ने सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए दो हजार का आंकड़ा पार किया आज पूरे प्रदेश में 2127 नए करो ना कि केस दर्ज किए गए ये इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है लगातार बढ़ती संक्रमण की संख्या डराने वाली है ।

इसी के साथ ही उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6603 पहुंच गई आज एक मरीज ने कोरोनावायरस के कारण अपनी जान भी गवाई ।

राजधानी देहरादून में कोरोना विस्फोट :

राजधानी देहरादून में एक हजार के लगभग नए केस सामने आए । आज देहरादून में 991 नए कोरोना के केस मिले, यह इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । इसके अलावा नैनीताल से 451, हरिद्वार से 259 मरीज, उधम सिंह नगर से 189, पौड़ी से 48, अल्मोड़ा से 43, पिथौरागढ़ 30, टिहरी से 35, चमोली से 25, चंपावत से 26, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी से 13-13 तथा बागेश्वर से 4 कोरोना के मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments