Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज फिर कोरोना का आंकड़ा 3000 के पार, 4 मरीज की मौत


देहरादून । उत्तराखण्ड में आज कोरोना के 3295 नए मामले सामने आए तथा 4 मरीजों की मृत्यु भी हुई।18196 कोरोना के केस प्रदेश में एक्टिव है ।

आज राजधानी देहरादून से 987 नए कोरोना के केस सामने आए । इसके अलावा उधमसिंगनगर से 568, नैनीताल से 546, हरिद्वार से 352, अल्मोड़ा  से 111, चमोली से 137, चम्पावत से 45, पौड़ी गढ़वाल से 289, टिहरी गढ़वाल से 65, पिथौरागढ़ से 60, रुद्रप्रयाग से 53 तथा बागेश्वर से 39 कोरोना के मरीज पाए गए । 










Post a Comment

0 Comments