Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकड़ा 3800 के पार, 2 मरीज की मृत्यु

 


देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकडा 3800 के पार चला गया । आज पूरे प्रदेश में 3848 नए कोरोना के मरीज मिले यह इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है कोरोना वायरस के कारण 2 मरीजों की मृत्यु हुई ।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है साथ ही मरने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है । आज मिले मरीजों की संख्या को मिलाकर प्रदेश में इस वक्त 14892 एक्टिव केस हैं ।

राजधानी देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज :

राजधानी देहरादून में आज फिर से एक बार सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले आज देहरादून से 1362 कोरोना वायरस के मरीज मिले तथा नैनीताल से 719 कोविड-19 के मरीज मिले । धार्मिक नगरी हरिद्वार से 641 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले, इसके अलावा उधम सिंह नगर से 412, अल्मोड़ा से 128, पौड़ी जिले से 168, टिहरी से 109, बागेश्वर से 75, पिथौरागढ़ से 50, चंपावत से 67, चमोली से 63, उत्तरकाशी से 28 तथा रुद्रप्रयाग से 26 कोरोना के नए मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments