Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा आज फिर 3000 के पार, तीन की मृत्यु


देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा आज फिर 3000 के पार चला गया । आज प्रदेश में कोरोना के  3200 मरीज मिले वही आज 3 मरीजों की मृत्यु भी हुई । 

आज मिले मरीजों की संख्या को मिलाकर उत्तराखंड में एक्टिव केस 12349 हो गए  ।

राजधानी देहरादून में आज फिर आंकड़ा 1000 के पार :

राजधानी देहरादून में है आज 1030 नए कोरोना के मरीज मिले तथा हरिद्वार से 543, उधम सिंह नगर से 429, नैनीताल से 494 मरीज, अल्मोड़ा से 165, पौड़ी से 131, टिहरी से 112, उत्तरकाशी से 62, पिथौरागढ़ से 58, रुद्रप्रयाग से 52, चंपावत से 46, चमोली से 40 तथा बागेश्वर से 38 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments