Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज 4 मरीज की मृत्यु



देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, आज पूरे प्रदेश में 4818 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले तथा 4 मरीजों की मृत्यु हुई । एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24255 हो गई ।

देहरादून में आज भी आंकड़ा 1500 के पार :

देहरादून जिले में 1601 नए केस सामने आए हैं। जबकि हरिद्वार जिले में 706, उधमसिंह नगर जिले में 590 केस, नैनीताल जिले में 692, बागेश्वर जिले में 106, चंपावत जिले में 62, उत्तरकाशी जिले में 63, अल्मोड़ा जिले में 291, रुद्रप्रयाग जिले में 101, पिथौरागढ़ जिले में 106, टिहरी जिले में 161, चमोली जिले में 158 तथा पौड़ी जिले में 181 कोरोना के मरीज मिले ।

संक्रमण की रफ्तार बढ़कर 14.23% हो गई ।

Post a Comment

0 Comments