Latest Update

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज 259 नए कोरोना के मरीज मिले


देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना के केस में फिर से तेजी देखने को मिल रही है, हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 259 नए करोना के केस सामने आए । राहत देने वाली बात यह है कि किसी मरीज की जान नहीं गई । आज 110 मरीज रिकवरी हुए ।

उत्तराखंड में निरंतर बढ़ते कोरोना के केस चिंता का विषय है रात्रि कर्फ्यू भी कारगर साबित होता नहीं दिख रहा है आने वाले दिनों में सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है । कल उत्तराखंड में ओमी क्रोन के 4 नए केस दर्ज किए गए थे ।

राजधानी देहरादून और नैनीताल में सबसे ज्यादा के मिले :

राजधानी देहरादून में 77 नए कोरोना के केस मिले जबकि नैनीताल में सबसे अधिक 91 केस दर्ज किए गए । हरिद्वार से 15 केस पौड़ी से 28 उधम सिंह नगर से 34 तथा पिथौरागढ़ से 8 तथा टिहरी से 5 कोरोना के नए केस मिले ।

अगर एक्टिव केसों की बात की जाए तो उत्तराखंड में अभी 506 केस एक्टिव है ।

Post a Comment

0 Comments