Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 300 के पार

 


देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया आज पूरे उत्तराखंड में 310 नए कोविड-19 के मरीज पाए गए तथा एक मरीज की मृत्यु हुई । प्रदेश में निरंतर बढ़ते कोरोना के आंकड़े चिंता का विषय है, राज्य सरकार को इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है । प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 654 केस एक्टिव हैं ।

राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा केस पाएंगे :

राजस्थानी देहरादून फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनती नजर आ रही है। आज देहरादून में सबसे ज्यादा 192 कोरोना के मरीज पाए गए वहीं हरिद्वार से 26 कोरोना के मरीज, पौड़ी से 34, नैनीताल से 26, उधम सिंह नगर से 13, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से 5-5, टिहरी से तीन, चंपावत बागेश्वर से 2-2 तथा रुद्रप्रयाग से कोरोना का एक मरीज पाया गया ।

Post a Comment

0 Comments