देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी देखी गई परंतु मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है । आज पूरे प्रदेश में 2813 नए कोरोना के मरीज मिले वही आज 7 मरीजों की इस महामारी के कारण मृत्यु भी हुई ।
आज की संख्या को मिलाकर पूरे प्रदेश में 30927 एक्टिव मरीज हैं । आज 3042 मरीज ठीक होकर घर भी गए । रिकवरी दर 52.98% है जबकि संक्रमण की दर घटकर 9.41% रह गई ।
राजधानी देहरादून से आज 978 नए करोना के मरीज मिले, जबकि जबकि हरिद्वार से 422, नैनीताल से 257, पौड़ी से 203, उत्तरकाशी से 103, अल्मोड़ा से 170, उधमसिंह नगर से 194, रुद्रप्रयाग से 113, टिहरी से 49, चंपावत से 74, पिथौरागढ़ से 96, बागेश्वर से 87 तथा चमोली से 67 कोरोना के मरीज मिले ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box