Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में करोना की रफ्तार में थोड़ी कमी परंतु आज 11 मरीजों की मृत्यु हुई


देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना के 3064 मामले सामने आए। पिछले 2 दिन के मुकाबले कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी जरूर देखी गई, परंतु मरने वालों का आंकड़ा आज 11 पहुंच गया । प्रदेश में इस वक्त 31280 एक्टिव करोना के केस है ।

राजधानी देहरादून में आज 870 कोरोना के मरीज मिले । तथा हरिद्वार से 484 उधम सिंह नगर से 529, नैनीताल से 243, पौड़ी से 306, चमोली से 169, अल्मोड़ा से 148, उत्तरकाशी से 99, टिहरी से 58, बागेश्वर से 67, चंपावत से 28 तथा रुद्रप्रयाग से 25 कोरोना के नए मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments