Latest Update

कोरोना अपडेट । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 5000 के करीब, 8 की मृत्यु



देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना का आंकड़ा लगभग 5000 के करीब पहुंच गया, आज प्रदेश में करोना के 4964 तथा 8 मरीजों की मृत्यु भी हुई । प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों की संख्या के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है । आज की संख्या को मिलाकर प्रदेश में कोरोना के 26950 एक्टिव केस हो चुके हैं ।


राजधानी देहरादून में आज भी 1400 से अधिक केस सामने आए :

राजधानी देहरादून में आज 1489 कोरोना के नए मरीज मिले तथा हरिद्वार से 706 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले । प्रदेश के अन्य जिलों की बात की जाए तो नैनीताल से 666 मरीज, उधम सिंह नगर से 485, पौड़ी से 375, चंपावत से 279, अल्मोड़ा से 261, बागेश्वर से 214, पिथौरागढ़ से 195, टिहरी से 120, उत्तरकाशी से 75, चमोली से 55 तथा रुद्रप्रयाग से 44 कोरोना के मरीज मिले ।

संक्रमण की दर बढ़कर 21.60% हो गई तथा रिकवरी रेट घटकर 89•14 प्रतिशत हो गई । आज 2189 मरीज करोना महामारी को मात देकर रिकवर भी हुए ।

Post a Comment

0 Comments