देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना ने आज भी 1400 का आंकड़ा पार किया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड में 1413 कोरोना के मरीज मिले । इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 350885 पहुंच गया वहीं अब तक 332655 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुये । यदि उत्तराखंड में एक्टिव केसों की बात की जाए तो इसकी संख्या बढ़कर 4118 हो गई । आज कोरोना से एक मरीज की मृत्यु भी हुई ।
आज राजधानी देहरादून में फिर सबसे अधिक 505 कोरोना के मरीज सामने आए, जबकि हरिद्वार से 299 कोरोना के मरीज मिले । इसके अलावा पौड़ी से 147 , उतरकाशी से 08 टिहरी से 22 बागेश्वर से 3, नैनीताल से 139 , अलमोड़ा से 21, उधमसिंह नगर से 203 , चमोली से 34, रुद्रप्रयाग से 12 चंपावत से 12 तथा पिथौरागढ़ से 08 कोरोना वायरस के मरीज मिले ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box